दबंगो के डर से पीड़ित लगा रहा है अधिकारीयों के दफ्तर का चक्कर
शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर में दबंगो द्वारा रास्ता रोकने व अवैध निर्माण कार्य करानें की शिकायत को लेकर पीड़ित न्याय के लिए शाहगंज तहसील के अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहा है । पीड़ित ने दबंगो पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारी से अपनी जानमाल की गुहार लगाया हैं ।
बताया जाता है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कलां गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार ने चकबंदी अधिकारी व उपजिलाधीकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गाँव का एक दबंग व्यक्ति ने हमारे भूमि पर जबरन अवैध निर्माण कार्य करा रहा है । जब निमार्ण कार्य का विरोध किया जाता हैं दबंग गोलबंद होकर हमारे साथ मारपीट के लिए अमादा रहते हैं ।
दबंगो की डर से पीड़ित व उसका परिवार डरा सहमा हैं ।
पीड़ित ने खेतासराय पुलिस पर एक पक्षीय कारवाई करने का आरोप लगाते हुए । उपजिलाधीकारी व क्षेत्राधिकारी से न्याय गुहार लगाया हैं ।
0 Comments