शाहगंज( जौनपुर) निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बहुत जल्द चुनाव की तिथियों की घोषणा होने की संभावना है। इसके पहले जिला निर्वाचन विभाग मतदाता सूची व बूथ पर अव्यवस्थाओं को दूर करने में लगा हुआ है। इसके साथ ही आरक्षण सूची भी जारी होनी है।
सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद के आरक्षण में फेरबदल होना तय है। कई आरक्षित सीटें अनारक्षित हो जाएंगी और कई अनारक्षित सीटें आरक्षित करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। संभावित प्रत्याशियों की निगाह भी आरक्षण पर टिकी हुई है। अध्यक्ष व सभासद की दावेदारी कर रहे संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी बिसात बिछाते हुए चुनाव में जीत का गुणा गणित अभी से लगाने में जुटे हैं। यदि हम जौनपुर के शाहगंज सीट की बात करें तो इस बार होंने वाले निकाय चुनाव में शाहगंज की सीट जनरल हुआ तो कई दिग्गज नेता का नाम सामने आयेंगा जिसमें से एक नाम सुनील अग्रहरि टप्पू का हो सकता है । सुनील अग्रहरि टप्पू वर्तमान में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हैं । और उनके पास युवाओं की टीम मजबूत स्थिति में हैं । टप्पू की पत्नी वर्तमान में सभासद हैं । और टप्पू का चुनावी समीकरण वोट बैंक की बात किया जायें तो टप्पू की हर समाज में पकड़ मजबूत हैं । और अग्रहरि परिवार की शाहगंज नगर में सात हजार से उपर वोट हैं । अग्रहरि समाज यदि टप्पू का खुलकर सपोर्ट किया तो टप्पू के सिर पर शाहगंज का ताज देखा सा सकता है । फिलहाल यह तो पार्टी तय करेंगी टिकट किसकों मिलेंगा किसका भाग्य कितना साथ देता है यह तो आनें वाला समय ही बताएगा ।
वही दुसरी तरफ शाहगंज सीट से निर्दल उम्मीदवार के रुप में शाहगंज के युवा नेता संतोष अग्रहरि भी चुनाव के मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं । यदि सीट जनरल हुआ तो संतोष अग्रहरि चुनाव के मैदान में अपना किस्मत आजमाने उतर सकतें है । आईये संक्षेप में जान लेते हैं संतोष अग्रहरि कौन है - आपको बता दे कि संतोष अग्रहरि लखनऊ ईकोर्ट के अधिवक्ता है और नगर के तमाम समाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए हैं । पिछ्ले चुनाव के घोषणा से पहलें संतोष मैदान में डटे हुए थे लेकिन पिछले 2017 निकाय चुनाव में सीट महिला ओबीसी हो गयीं थी । इसी कारण संतोष अग्रहरि का (दिल के आरमां आशूंओं मे बह गया था) लेकिन इस बार संतोष अग्रहरि आरक्षण का इंतजार कर रहे हैं । यदि शाहगंज की सीट जनरल हुआ तो संतोष अग्रहरि भी अपनें समीकरण के साथ मैदान में उतर सकतें हैं ।
फिलहाल यह तों आने वाला समय ही बताएगा शाहगंज की जनता किसकों शाहगंज का चेयरमैन बनातीं है ।
0 Comments