जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की जयंती जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर नेता जी के चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया। उधर वृद्धा आश्रम में भी वृद्धों का सम्मान करते हुये फल वितरण का आयोजन हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने नेता जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि वह समाजवादी आंदोलन के चिंतक और समाजवादी सोच के लिए ही समाज में जाने जाते हैं। वह सभी वर्गों के सम्मान की लडाई जीवन भर लड़ते रहे। उनकी सोच हमेशा गरीब लोगों को न्याय दिलाना तथा हर गरीब परिवार को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, इलाज मुफ्त हो, पर रही।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, राज बहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह, श्रवण जायसवाल, राजेश यादव, शिव प्रकाश गिरी, कमालुद्दीन अंसारी, अनवारुल हक, अली मंजर डेजी, निजामुद्दीन अंसारी, डा. जंग बहादुर यादव, इरशाद मंसूरी, जगदीश प्रसाद मौर्या गप्पू, दिनेश यादव फौजी सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments