संपन्न हुआ भागवत कथा का आयोजन

 संपन्न हुआ भागवत कथा का आयोजन


शाहगंज जौनपुर : स्थानीय नगर क्षेत्र के आजमगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी के निकट सभासद कृष्णकांत सोनी के आवास के निकट श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर भाव विभोर हो गए वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सहित विजय कुमार सेठ प्रदीप कुमार सेठ रविकांत सोनी पवन सोनी आनन्द सोनी शशिकांत सोनी विकाश सोनी विशाल सोनी रणवीर सोनी सारांश सोनी आयुष सोनी आदि भक्त जन उपस्थित रहे। वही शाहगंज से सटे ग्राम शमशाबाद जिला आजमगढ़ मैं भी भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं कथा सुनकर भाव विभोर हो गए हो गए वातावरणभक्ति में हो उठा इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया सतीश अग्रहरी राजकपुर अग्रहरि दिलीप अग्रहरी प्रभात अग्रहरी अजय अग्रहरी विजय अग्रहरी दिनेश अग्रहरि गिरधर अग्रहरि आदि भक्तजन उपस्थित रहे

✍️.. रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments