श्रीमद् भागवत कथा से भक्तिमय हुआ इलाका , सोमवार को किया गया हैं भण्डारा का आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा से भक्तिमय हुआ इलाका , सोमवार को किया गया हैं भण्डारा का आयोजन

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित सोनी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के सातवें दिवस पर कथा वाचक दुर्ग विजय मिश्र मुन्ना जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का स्वधाम गमन एवं उद्धव जी के चरित्र को बताया. उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जी कहते हैं कि मैंने इस सृष्टि में एक पांव से लेकर अनेक पांव वाले जीवों की रचना की है. उनमें से सबसे श्रेष्ठ मानव योनि है. सातवें दिन की कथामें प्रदुम्न जन्म, श्यमंतक 
मणि की कथा, श्री कृष्ण की गृहस्थ चर्या, सुदामा चरित्र और द्वादश स्कंध में भागवत धर्म का कथा श्रवण कराया। और कथा के आखिरी में भगवान श्री कृष्ण का आरती किया गया । और सभासद पति कृष्ण कांत सोनी ने बताया कि हमारे निवास स्थान पर श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से पूरा मोहल्ला भक्ति मय हो गया हैं । सोमवार को हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया गया हैं आप सभी नगर के लोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments