श्री राम विवाह की कथा सुन जमकर झूमे श्रद्धालु
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर के लक्ष्मी नारायण वाटिका में चल रही नव दिवसीय श्री राम कथा के छठे दिन श्री राम विवाह कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। श्रद्धालुओं ने राम विवाह की कथा को सुनकर अपने आपको धन्य समझा, राम विवाह कथा सुनने के लिए श्रद्धालु भारी भीड़ रही। श्री राम कथा मे बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र व शाहगंज के विधायक रमेश सिंह पहुंच कर प्रभु श्री राम का आर्शीवाद लिया ।
कथा वाचक विद्यांशु जी महाराज ने बताया कि श्री राम के गुरु विश्वामित्र को संदेश मिला कि राजा जनक के महल में एक शिव धनुष है जो सीता माता ने उठा लिया था । जब यह बात राजा जनक को पता चली तो उन्होंने सभी राज्यों के राजाओं को संदेश दिया जो भी राजा इस धनुष को उठा लेगा उसी से सीता का विवाह होगा। यह सुनकर स्वयंवर में सभी राजा उपस्थित हुए और धनुष को उठाने ला प्रयास किया लेकिन उठा न सके। यह सुनकर विश्वामित्र अपने शिष्य भगवान श्री राम के साथ स्वयंवर में पहुंचे और भगवान श्री राम ने अपने गुरू विश्वामित्र का लआदेश पाकर धनुष को उठाकर तोड़ दिया । राज महल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा । सीता माता ने भगवान श्रीराम के गले में वरमाला डाल दी इस प्रकार विवाह संपन्न हुआ ।
राम विवाह का लीला कलाकारों द्वारा किया गया । यह दृश्य देखकर कर पंडाल में श्रद्धालुओं ने श्री राम के जयकारे और सीता माता के जयकारे लगाया । श्रद्धालु भगवान श्री राम के विवाह के उत्सव में जमकर झूमे।
अवध धाम से पधारे महराज पवन दास जी महाराज का राम भक्तों ने आर्शिवाद लिया ।
राम विवाह समारोह में उपस्थित लोगों का सुभाष यादव चंदू ने सभी का सेवा सत्कार करतें हुए राम विवाह लीला को विधि विधान से सम्पन्न कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्था संस्कार भारती के सदस्य लगें रहें ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, डाॅ एस.एल गुप्ता, बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल,सुशील सेठ बागी, धीरज पाटिल, कृष्ण कांत सोनी, संदीप जायसवाल, ईशान राम जायसवाल, सरवेश चौरसिया, रतन अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, श्रृश अग्रहरि, अमित जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि, मनीष, अजेन्द्र, वासु, मानू, संजय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️... रिशु अग्रहरी
0 Comments