मोदनवाल समाज ने धूमधाम मनाया कुलदेवता का जन्म उत्सव
शाहगंज ( जौनपुर) नगर के श्री राम जानकी संगत जी मंदिर में मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वाधान में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह व आलोक कुमार आर्य प्रांतीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा ने शिरकत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ घनश्याम दास मोदनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा ने किया कार्यक्रम में शाहगंज नगर के स्वजातीबंधुओं के परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक राधा कृष्ण की भव्य झांकी व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नित्य प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुल देवता के गौरव का बखान किया साथ ही उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया मोदनवाल समाज के बारे में चिंता व्यक्त की और राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया
मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक श्री अनिल कुमार मोदनवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदनवाल समाज का परिवार का एक रजिस्टर बन रहा है कार्य प्रगति पर है। शादी विवाह का व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप फेसबुक पेज का कार्य होगा जिसमें पूरे शाहगंज के सभी घर ग्रुप के माध्यम से जोड़े जाएंगे
वही ब्लड डोनेट की सुविधाएं भी
पूरे मोदनवाल समाज मे अपना रक्त पहचानो शिविर के कार्यक्रम के माध्यम से डेटा तैयार कर के सभी समाज की सहायता करेंगे । कार्यक्रम का संचालन श्रीष मोदनवाल जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मोदनवाल जियालाल मोदनवाल अशोक मोदनवाल प्रकाश मोदनवाल ओम प्रकाश मोदनवाल राष्ट्रीय मंत्री मक्खन लाल जी
कोषाध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल महामंत्री गोपाल मोदनवाल सतीश जी मोदनवाल मानव प्राण जी मोहन जी प्रधान रमेश जी पहलाद मोदनवाल सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल दीपक संदीप सुशील मोदनवाल दिव्यांशु विवेक पवन प्रगेश नीलेश मोदनवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
✍️... रिशु अग्रहरी
0 Comments