जौनपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रकोष्ठ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जा रहा है l इसके तहत मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में सद्भाव दौड़ का आयोजन किया गया है l यह दौड़ सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होकर एकलव्य स्टेडियम होते हुए व्यवसाय प्रबंधन संकाय पर समाप्त हुआ l
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने सद्भाव दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का उद्देश्य एक ही है l सभी धर्मों का मूल तत्व इंसानियत है l लोगों को एक दूसरे के धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए l छात्रों को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि में भी जाना चाहिए l इन सभी धार्मिक स्थल पर सुख शांति की अनुभूति होती है l सभी धर्म ग्रन्थ मानवता की बात करते है l विविधता में एकता ही सांप्रदायिक सद्भाव के मूल मंत्र है l
0 Comments