शाहगंज ( जौनपुर) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है, ऐसे में समाजवादी पार्टी ने नए तेवर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों के साथ-साथ पार्टी के विभिन्न मोर्चों की कमान तेज तर्रार और जमीनी नेताओं को सौंपने की तैयारी है। संगठन के जिला स्तरीय ढांचे में यादव-मुस्लिम और अतिपिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को अमलीजामा पहनाए जाने की कसरत चल रही है।
जौनपुर शाहगंज नगर सीट की हम बात करे तो अभी तक सपा मैदान में दम खम के साथ दिखाई दे रहीं हैं । शाहगंज सीट से सपा से भी टिकट के लिए दावेदारी करनें वालों की लिस्ट लंबी है । सूत्र बताते हैं कि लिस्ट में सबसे उपर नाम सपा के युवा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी का चल रहा है । वीरेन्द्र सिंह बंटी कौन है ? आइये थोड़ा संक्षेप में जान लेते हैं । वीरेन्द्र सिंह बंटी पूर्व चेयरमैन स्व जितेन्द्र सिंह के पुत्र है । सन् 2012 के निकाय चुनाव में स्व जितेन्द्र सिंह भाजपा के रथ को रोककर शाहगंज सीट से जीत हासिल की थी। और 2017 के निकाय चुनाव में महिला ओबीसी सीट घोषित होने पर स्व जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था बसपा के हाथी पर सवार हुए स्व जितेन्द्र सिंह को बीजेपी के सामने हार का सामना करना पड़ा । पिछ्ले निकाय चुनाव में शाहगंज सीट से बीजेपी को योगी मोदी का फायदा मिला था। लेकिन इस बार की निकाय चुनाव में युवाओं के दिल पर राज करनें वाले सपा नेता बंटी सिंह का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं । यदि शाहगंज सीट से वीरेन्द्र सिंह बंटी को सपा मैदान में उतारती हैं तो बीजेपी को सीधे टक्कर दे सकते है । सूत्र बताते हैं कि सपा नेता के व्यक्तिगत वोट बैंक विपक्षियों की समीकरण बिगाड़ सकतीं हैं ।
सपा की जीत के लिए युवा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी अभी से ही नगर में लोगों से जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया है । शाहगंज सीट से यदि ( M ) फैक्टर सपा का सपोर्ट किया तो फिर सपा की साईकिल को रोकना बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकतीं हैं। सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी की माने तो यदि पार्टी ने मैदान में उतारा और शाहगंज की जनता का प्यार व समर्थन मिला तो शाहगंज नगर विकास की ओर आगें बढ़ेगा और बड़े शहरों के तरह आपका शाहगंज हाई-टेक सिटी बनेंगा ।फिलहाल यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज का ताज किसके सिर पर सजेगा।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments