भाजपा से गीता भी लड़ सकती है सभासदी का चुनाव

भाजपा से गीता भी लड़ सकती है सभासदी का चुनाव

शाहगंज -यूपी निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है । यूपी के सभी सीटों पर आरक्षण सूची भी जारी हो चुकी हैं । और चुनाव के मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार जनता के बीच पहुंच आर्शीवाद मांग रहें हैं ।हम बात करे तों शाहगंज सीट के वार्ड संख्या 13 की तो इस पर गीता शर्मा की चर्चा अधिक है । बताया जा रहा है कि गीता शर्मा बीजेपी से वार्ड संख्या 13 से ताल ठोक सकती है । गीता शर्मा लगातर जनता के बीच पहुंच जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया है । हालांकि उक्त सीट पर भाजपा से और भी कई लोग टिकट की मांग कर रहे हैं । यह तो पार्टी तय करेंगी टिकट किसकों मिलेंगा लेकिन गीता ने चुनाव समीकरण को बदल कर रख दिया है ।
✍️... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments