पैराशूट नेता के दस्तक से शाहगंज सीट पर चुनावी माहौल हुआ गर्म

पैराशूट नेता के दस्तक से शाहगंज सीट पर चुनावी माहौल हुआ गर्म

शाहगंज ( जौनपुर) अगर अंदर की बात बाहर न आकर अंदर के लोगों तक ही वापस पहुंच जाए, तो न जाने कितनों को बाहर का रास्ता देखना पड़े. ऐसा वक्त-वक्त पर होता भी रहा है, लेकिन राजनीति ठेठ घाघ किस्म के लोगों की बपौती बन चुकी है . अच्छे शब्दों में कहें, तो खांटी राजनीतिज्ञों की जागीर. कमाल की बात यह कि जिस देश में कोस-कोस पर भाषा बदलती है और प्रांत-प्रांत में मौसम, वहां राजनीति के वरदान से हर राज्य में लगभग एक-सा मौसम है- चुनावी मौसम, जिसमें रूठने-मनाने, भागने-भगाने राह ताकने और रास्ता दिखाने का सिलसिला जारी है ।
हम बात कर रहे हैं निकाय चुनाव की क्या सरगर्मियां है। शाहगंज सीट पर इन दिनों सभी पार्टियों में टिकट के लिए  गहमा-गहमी चल रहा है । अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहगंज सीट पर  त्रिकोणीय मुकाबला देखनें को मिल सकता है । हालांकि अभी किसी पार्टी ने शाहगंज सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया हैं । सपा से चर्चा हैं कि वीरेन्द्र सिंह बंटी का टिकट लगभग तय माना जा रहा है । और बीजेपी से टिकट की दावेदारी करनें वालों की लिस्ट काफी लंबी है । शाहगंज की सीट सामान्य हो जाने से न जानें कितने नेताओं की बेचैनी बढ़ गयीं हैं । चर्चा हैं कि बीजेपी से एक पैराशूट कैंडिडेट' मैदान में आ सकतें हैं।'पैराशूट कैंडिडेट'. ये वो कैंडिडेट होते हैं, जिनका चुनाव होने से अगले चुनाव के वक्त तक कार्यकर्ताओं को कोई इल्म भी नहीं होता, और न ही दर्शन । लेकिन सूत्रों की मानें तो शाहगंज सीट पर बीजेपी से एक बड़े व्यापारी का आना तय माना जा रहा है । यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज की सीट पर बीजेपी किसे मैदान में उतारती हैं ?
✍️... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments