शाहगंज वार्ड संख्या आठ के मतदाताओं की है यही पुकार धीरज पाटिल अबकी बार..

शाहगंज वार्ड संख्या आठ के मतदाताओं की है यही पुकार धीरज पाटिल अबकी बार..


शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव नजदीक आते ही स्थानीय राजनीति में अचानक हलचल देखी जा रही है। हम बात कर रहे हैं शाहगंज नगर वार्ड संख्या आठ की जो सामान्य पुरुष श्रेणी का आरक्षण हुआ है। इसके बाद दावेदारों की होड़ सी लग गई है। इस सीट पर सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और सपा व निर्दल पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने अपनी-अपनी पार्टी के टिकट के लिए दावा ठोक दिया है। इस सीट पर भाजपा से दावेदारी करनें वालों कि संख्या सबसे अधिक हैं । गौरतलब हो कि लगभग 20 वर्षो से वार्ड संख्या आठ में आज तक बीजेपी कमल नही खिला सकी । पिछले चुनाव में यहां से अनुराग मिश्रा ने निर्दल के प्रत्याशी के रुप में भाजपा व सपा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी । लेकिन इस बार वार्ड संख्या आठ में भाजपा कमल खिलाने के लिए एक नयी समीकरण के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं हैं । वार्ड संख्या आठ से टिकट के लिए दावेदारी करनें वालों की लिस्ट में एक नाम युवा नेता धीरज पाटिल का हैं ।
धीरज पाटिल किसी नाम के मोहताज नहीं है । आईये संक्षेप में जान लेते हैं धीरज पाटिल के बारे में आपको बतादे कि युवा नेता धीरज भाजयुमो के शाहगंज नगर मण्डल के महामंत्री हैं । और नगर के तमाम समाजिक संस्थाओ से जुड़े होने के कारण वार्ड संख्या आठ के मतदाताओं में धीरज का एक अच्छी पकड़ है । कोरोना काल के समय युवा नेता ने लोगों के हमदर्द बनकर जरूरतमंद लोगों की सेवा की थी।
 युवा नेता धीरज पाटिल का साफ सुथरी छवि होंने के कारण वार्ड संख्या आठ के मतदाता भी उन्हे प्यार व अपना आर्शीवाद देते हुई दिखाई दे रहे है । व्यापार के क्षेत्र में भी युवा नेता अपना दबदबा कायम कर रखा है । पिछले लोकसभा व 2022 विधानसभा चुनाव में धीरज पाटिल ने अपनें पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से दिन-रात मेहनत किया था । यदि भाजपा संगठन धीरज पाटिल पर दांव लगाती हैं तो वार्ड संख्या आठ में इस बार धीरज निश्चित तौर पर कमल खिला सकते हैं । हलांकि यह तो आनें वाला समय ही बताएगा भाजपा वार्ड संख्या आठ से किसे मैदान में उतारती हैं और धीरज का भाग्य टिकट पाने के लिए कितना साथ देता है ?
✍️... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments