शाहगंज कछरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ऐतिहासिक स्थलों का किया शैर

शाहगंज कछरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ऐतिहासिक स्थलों का किया शैर

शाहगंज ( जौनपुर) - प्राईवेट स्कूलों में बच्चों के टूर व पिकनिक पर जाने की बातें तो आम होतीं हैं । लेकिन अगर यही बातें सरकारी प्राईमरी स्कूल में हो तो बड़ी बन जाती है । जौनपुर में आज शाहगंज तहसील क्षेत्र के कछरा प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों ने स्कूलों के 55 बच्चो को ऐतिहासिक धरोहर शाही किला ,शीतला चौकीया , शाही पुल व महर्षि यमदग्नि तपोस्थल की शैर कराई।
शाहगंज के कछरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह के अगुवाई में विद्यालय की शिक्षकों ने मिलकर बच्चो को अपनें खर्च पर ऐतिहासिक धरोहर को दिखाने के लिए पहुंचे । शाहगंज बाईपास स्थिति खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने बच्चो से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल हैं । इससे बच्चो के बौद्धिक विकास को बल मिलेगा । वही बच्चों के अनुभव से प्रेरित होकर अन्य बच्चे भी स्कूल का हिस्सा बनेंगे । टूर जाने को लेकर बच्चे उत्साहित नजर आये।इस मौके पर सहायक अध्यापक धनंजय मिश्र, उषा देवी,सीता देवी ,डॉ रत्नेश सिंह , दिनेश सिंह, योगेश अस्थाना, आशीष कुमार , मीरा देवी, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️... रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments