जौनपुर- नगर पालिका जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। जनरल सीट घोषित होने के बाद जौनपुर सीट पर टिकट की दावेदारी करनें वालों की लिस्ट काफी लंबी है । गौरतलब हो कि जौनपुर सीट पर पिछले 20 वर्षो से आज तक कमल खील नही सका । इस बार जौनपुर सीट पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी लगातार मेहनत कर रहीं हैं । बीजेपी नेता सतीश सिंह त्यागी जनता के बीच पहुंच बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिना रहें हैं । आपकों बता दे कि जौनपुर सीट से बीजेपी नेता सतीश सिंह त्यागी का नाम चर्चा में हैं । जौनपुर सीट से टिकट का दावेदारी कर रहें सतीश सिंह त्यागी एक नयी समीकरण के साथ चुनाव के मैदान में उतर सकतें है । आईये संक्षेप में जान लेते हैं यह सतीश सिंह त्यागी कौन है सतीश सिंह त्यागी काॅलेज के समय छात्र नेता रह चुके हैं ।और वर्तमान में उमरपुर वार्ड से सभासद हैं और संगठन में भाजपा के नगर मंत्री हैं । सतीश सिंह त्यागी का अहम भूमिका 2022 विधानसभा चुनाव में अपनें पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर जौनपुर सीट पर जीत दिलाया था । बताया यह भी जाता है कि सतीश सिंह त्यागी आर.एस.एस संघ से जुड़े हुए हैं और क्षत्रिय मतदाताओं के साथ-साथ उनकी पकड़ हर जातियों में हैं । यदि एक बार बीजेपी सतीश सिंह त्यागी पर दांव लगातीं है तो निकाय चुनाव में जौनपुर सीट पर कमल खील सकता है । यह तो पार्टी तय करेंगी टिकट किसकों मिलेंगा लेकिन देखनें वाली बात यह होंगी तो सतीश सिंह त्यागी का भाग्य टिकट पाने में कितना साथ देता है ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments