भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने शाहगंज नगर में जनसंपर्क कर चुनावी माहौल को किया गर्म

भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने शाहगंज नगर में जनसंपर्क कर चुनावी माहौल को किया गर्म

शाहगंज ( जौनपुर) नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। नगर के वार्ड संख्या 12 में भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने जनसंपर्क कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है । जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता अनिल मोदनवाल लोगों के बीच पहुंचकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिना रहें हैं । भाजपा नेता के जनसम्पर्क से अब शाहगंज के मतदाता भी अनिल मोदनवाल को अपना प्यार व आर्शीवाद देतें हुए दिखाईं दे रहें हैं । वहीं शाहगंज के मतदाताओं का कहना है कि शाहगंज सीट पर बीजेपी से इस बार कोई नया चेहरा सामने आकर शाहगंज नगर का विकास करे। आपकों बता दे कि शाहगंज सीट से टिकट दावेदारी करनें वालों की लिस्ट में अनील मोदनवाल का नाम चर्चा में हैं ।हालांकि अपनें पार्टी के लिए भाजपा नेता अनील मोदनवाल दिन रात मेहनत कर शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए लगे हुए हैं ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments