भाजपा नेता सुनील अग्रहरि टप्पू ने जरुरतमंदों को वितरित किया कम्बल

भाजपा नेता सुनील अग्रहरि टप्पू ने जरुरतमंदों को वितरित किया कम्बल

शाहगंज ( जौनपुर) ठंड को देखते हुए जगह-जगह पर इस वक्त कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच भाजपा नेता ने सुनील अग्रहरि टप्पू ने नई आबादी मोहल्ले वार्ड संख्या 16 में जरुरतमंदो को निशुल्क कंबल वितरण किया । ठंड में कम्बल पाकर उन लोगों चेहरे खिल उठे। आपकों को बता दे कि उक्त वार्ड से भाजपा नेता की पत्नी रेखा अग्रहरि वर्तमान में सभासद हैं ।भाजपा नेता द्वारा अपनें वार्ड के लोगों के सहायता लिए उठायें गयें इस कदम की चर्चा अब पूरे नगर में हो रहीं हैं ।
भाजपा नेता सुनील अग्रहरि टप्पू ने कहा कि इस तरह के कार्य करने से न सिर्फ मानसिक सन्तुष्टि मिलती है, बल्कि इससे समाज का एक तबका भी सुरक्षित रहता है। कहा कि हर व्यक्ति का मानवीय दायित्व है कि वो अपने से कमजोर व्यक्ति की सहायता करे, ताकि समाज सुचारू रूप से चलता रहे।
✍️.... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments