सामाजिक संस्था ज्योत्सना ने हेल्दी बेबी शो का किया आयोजन

सामाजिक संस्था ज्योत्सना ने हेल्दी बेबी शो का किया आयोजन

शाहगंज की अग्रणी सामाजिक संस्था ज्योत्सना ने गुरुवार को नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया । तीन आयुवर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया । आश्विक जायसवाल, आयु अग्रहरि और सुकैना फातिमा अपने अपने वर्गों में विजेता रहे । विजेताओं को पुरस्कार दिया गया और अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र समेत सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । 

संस्था के अध्यक्ष और नगर के मशहूर बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ एसएल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हुई । पहला वर्ग 0 से 12 माह का रहा जिसमें अश्विक जायसवाल अव्वल और विवान दूसरे स्थान पर रहे । दूसरा वर्ग 13 से 36 माह का रहा जिसमें पहला स्थान आयु अग्रहरि और दूसरा स्थान शुभ जायसवाल को मिला । 37 से 60 माह वाले तीसरे वर्ग में सुकैना फातिमा पहले और एंजल जायसवाल दूसरे स्थान पर रहीं । विजेताओं का फैसला बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और उनके टीकाकरण में आधार पर हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पावर कॉर्पोरेशन वाराणसी के पूर्व मुख्य अभियंता विश्वनाथ मौर्या ने सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया । विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने इस कार्यक्रम के लिए संस्था की सराहना की और सभी अभिभावकों से बच्चों को समय से टीकाकरण कराने की अपील की । संचालन डॉ राम निरंजन मौर्य ने किया । निर्णायक की जिम्मेदारी डॉ रुचि मिश्रा और गीता मुन्नी जायसवाल ने निभाई । आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव राजेश सिंह ने किया । 

इस मौके पर आशा गुप्ता, निशाकांत जायसवाल, डॉ सीताराम सिंह, रमेश चंद्र द्विवेदी, अमित जायसवाल, रामकेदार, मिठाई लाल मौर्य, सतीश मोदनवाल, भगवती प्रसाद जायसवाल, दीपक जायसवाल, महावीर, डॉ सुधाकर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा और प्रेमशंकर आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments