भाजपा नेता रुपेश जायसवाल , धीरज पाटिल व अक्षत अग्रहरि ने आम लोगों के साथ सुनी मोदी के "मन की बात
शाहगंज ( जौनपुर) पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम "मन की बात" देश के बाकी हिस्सों की तरह जौनपुर के शाहगंज के वार्ड 8 व 9 में भी लोगों ने रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनी। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई व जीवन में प्रेरित कर अच्छे मार्ग के लिए रोशनी डालने वाले विचारों का श्रवण किया। बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल व भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज पाटिल व भाजपा नेता अक्षत अग्रहरि के नेतृत्व में पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम "मन की बात कार्यक्रम को लोगो के साथ एक जुट होकर सुना गया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को याद करते हुए कहा, 'आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए एक खास स्थान है।इस मौके पर राम नारायण अग्रहरि, रतन जायसवाल ,अमरनाथ प्रसाद गुप्ता, आनंत कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार अग्रहरि,रोमील अग्रहरि , शुभम आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments