बीजेपी नेता भुवनेश्वर मोदनवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात

बीजेपी नेता भुवनेश्वर मोदनवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात

शाहगंज ( जौनपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में बूथों में जाकर मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाजपा के नेता भुवनेश्वर मोदनवाल ने बूथ संख्या 252 में बीजेपी नेताओ के साथ पीएम मोदी के मन की बात को सुना।
कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेता भुवनेश्वर मोदनवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भुवनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे। वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments