#शाहगंज पुलिस ने अपने साथी को गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर शाहगंज : प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2022 धारा 211/194/302/201/120बी भादवि व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मो0 हाशिम पुत्र मो0 वाहीद निवासी रसूलपुर सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02/12/2022 को थाना अन्तर्गत ग्राम मियापुर रोड पर अज्ञात अपाचे मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मो0 हासिम पुत्र मो0 वाहीद निवासी रसूलपुर सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर तथा उसके साथी हरिलाल पुत्र छब्बूलाल निवासी सबरहद उत्तरी बस्ती थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गोली मार देने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें हरिलाल उपरोक्त की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी, तथा मो0 हासिम उपरोक्त के दाहिने पैर के नीचे पिछले हिस्से में गोली लगी थी । मो0 हासिम की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 330/2022 धारा 307/307/504/506/120बी भादवि बनाम मो0 राशिद अनवर एवं अन्य के पंजीकृत किया गया था। परन्तु मृतक की पत्नी ने भी एक किता तहरीर बाद में प्रस्तुत किया जिसके आधार पर मृतक हरिलाल के अनुसूचित जाति के होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में एस0सी0/एस0टी0 एक्ट की बढोत्तरी कर विवेचना क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा संपादित की जाने लगी। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में घटित घटना में नाटकीय मोड़ आया तथा अभी तक साक्ष्य संकलन से वादी मुकदमा मो0 हासिम द्वारा ही हत्या करने एवं अपने पैर में गोली मार लेना प्रकाश में आया । विवेचना से सत्य बात प्रकाश में आयी कि हासिम उपरोक्त ने पुरानी रंजिश व दुश्मनी को लेकर, अपने दुश्मनो से बदला लेने व हत्या जैसे प्रकरण में जेल भेजवाने के लिये नामित आरोपियों को अभियुक्त बनाया था और लोगों को शक न हो कि उसी ने हत्या जैसा जघन्य अपराध किया है, अपने ही पैर में स्वयं गोली मार लिया तथा स्वयं ही तहरीर देकर मुकदमे का वादी बन गया।
0 Comments