शाहगंज ( जौनपुर) उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की बिगुल बज गया है । जल्द तारीखों की ऐलान होने वाला हैं । जौनपुर के शाहगंज की सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. इस सीट को लेकर बीजेपी में माथापच्ची चल रही है, क्योंकि यहां से उसके पास कई दावेदार हैं और किसे टिकट दिया जाए, इसपर जरूर विचार चल रहा होगा। शाहगंज सीट को बीजेपी की सबसे सेफ सीट माना जाता है. वह यहां पर बिजेपी पिछली बार से जीत हासिल कर चुकी है। हम बात करे शाहगंज सीट की तो यह सीट सामान्य होने के कारण टिकट दावेदारों की चेहरे अधिक हो गयी हैं ।
शाहगंज की सीट पर चर्चित नाम ओबीसी चेहरे से अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल व प्रदीप जायसवाल का चर्चा हैं लेकिन सीट सामान्य होंने के कारण अरुन अग्रहरि और सुनील अग्रहरि टप्पू का नाम टिकट दावेदारों की लिस्ट में हैं ।
अब पार्टी भी इन सभी नेताओं का फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं । शाहगंज सीट पर अग्रहरि मतदाताओं की संख्या अधिक है । यदि भाजपा अग्रहरि चेहरे पर दांव लगाती है तो शाहगंज का सीट निश्चित बीजेपी के खाते में जा सकता है । वही रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल व प्रदीप जायसवाल भी सभी जातियों में अपनी पकड़ मजबूत होंने की बात कर रहे हैं ।
वही रुपेश जायसवाल का कहना है कि वो LIC जीवन बीमा का सलाहकर के पद पर होने से उनका पकड़ शाहगंज नगर के पन्द्रह सौ से अधिक घरों से हैं पार्टी उन्हे टिकट देती है तो कमल खिलाने के लिए उनका पूरा प्रयास रहेगा ।
सूत्र बताते हैं कि अभी और भी कुछ चेहरे भाजपा से टिकट की मांग करनें के लिए सामने आ सकतें हैं । शाहगंज की सीट पर अभी किसी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया । अनुमान लगाया जा रहा है । शाहगंज की सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है ।
सूत्र यह भी बताते है कि निकाय लोकल चुनाव होंने के कारण नगर में भाजपा के एक नेता का मतदाताओं में विरोध भी बना हुआ है । संगठन को इस पर विचार विमर्श कर शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए साफ सुथरी छवि वालों को टिकट देकर मैदान में उतारने की जरुरत है ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments