वार्ड संख्या सात को सजाने व संवारने में कोई कोरकसर बाकी नही रखूंगा- वेद प्रकाश

वार्ड संख्या सात को सजाने व संवारने में कोई कोरकसर बाकी नही रखूंगा- वेद प्रकाश

शाहगंज ( जौनपुर) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल अभी पूरी तरह बजा नहीं है, लेकिन उससे पहले ही कई दिलचस्प बातें सामने आने लगी हैं. आम तौर पर चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते हैं, मगर इस बार भारतीय जनता पार्टी की नाव पर चढ़कर भावी उम्मीदवार चुनावी दरिया को पार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
हम बात कर रहे हैं शाहगंज के वार्ड संख्या सात की इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प होंने वाला है ।इस सीट पर भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहें वेद प्रकाश जयसवाल का नाम चर्चा में हैं । वार्ड संख्या सात में कमल खिलाने के लिए वेद प्रकाश जयसवाल डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां लोगों को गिना रहें हैं । भाजपा नेता वेद प्रकाश जयसवाल का कहना है कि यदि पार्टी हमें मौका देती है और वार्ड के लोगों का प्यार व आर्शीवाद मिला तो वार्ड संख्या सात को सजाने व संवारने में कोई कोरकसर बाकी नही रखूंगा और लगातार जनता के सुख दुःख में सहभागी बनने का हर संभव प्रयास करता रहूँगा । वार्ड संख्या सात में वेद प्रकाश जयसवाल की जनसम्पर्क से चुनावी माहौल गर्म हो गया है और लोगों का समर्थन भी वेद प्रकाश को मिलता दिखाई दे रहा हैं । यदि भाजपा संगठन वेद प्रकाश पर दांव लगातीं है तो जीत का राह आसान हो सकता है। यह तो आनें वाला समय ही बताएगा वार्ड संख्या सात से बीजेपी किसे मैदान में उतारती हैं और वेद प्रकाश का भाग्य टिकट पाने में कितना साथ देता है?
✍️.... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments