शाहगंज जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील शाहगंज के सभागार में हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 68 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर ही 16 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को उ0प्र0 रा0स0 2006 के अंतर्गत धारा 24 की पैमाइश व सार्वजनिक भूमि की पैमाइश कर खाली कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहां की पत्थर गड्डी के जितने भी आदेश उप जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं उसको सभी लेखपाल एवं कानून को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि पंचायत भवन पर रोस्टर के अनुसार अनिवार्य रूप से बैठे। राजस्व निरीक्षक गभीरन लाल बहादुर शर्मा एवं राजस्व निरीक्षक बदरे आलम को धारा 24 की पैमाइश न करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, तहसीलदार महेद्र बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments