डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वीरेन्द्र सिंह बंटी ने मांगा जनता से समर्थन

डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वीरेन्द्र सिंह बंटी ने मांगा जनता से समर्थन

शाहगंज ( जौनपुर) भले ही निकाय चुनाव की अभी तारीखों की ऐलान न हुई हो लेकिन गलियों में गूंजते जिन्दाबाद के नारे इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि चुनाव बेहद नजदीक हैं । चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलो ने चुनाव में अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है ।शाहगंज सीट से समाजवादी पार्टी के नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने शाहगंज नगर के भादी व अंबेडकर नगर मोहल्ले में जनसम्पर्क कर जनता से समर्थन मांगा और कहा कि यदि शाहगंज की जनता का प्यार व आर्शीवाद मिला तो शाहगंज का हर एक वार्ड को हाई-टेक बनाने का प्रयास किया जायेंगा सभी वार्ड में विकास की गंगा बहेंगी। इस मौके पर अरशद अंसारी, मसूद हसन , अखिलेश यादव, गिरीश चन्द्र, विक्की अग्रहरि अदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments