बाल मेला का आयोजन जफराबाद विधायक ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ

बाल मेला का आयोजन जफराबाद विधायक ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में शनिवार को बाल मेला का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने रहे जिन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. राम अवध यादव पूर्व सीएमओ एवं जगमोहन पब्लिक स्कूल के संस्थापक राम आधार यादव रहे। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, मेंहदी रचाओ एवं कला प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा स्टाल भी लगाया गया जिसमें समोसे, रसगुल्ले, मोमोज का लोगों ने खूब आनन्द लिया। सीनियर वर्ग में प्रियांशु राज ऑटोमेटिक बल्ब प्रथम, कीर्ति यादव मानव शरीर तत्व द्वितीय एवं अरबिया सिद्दीकी तृतीय आये। इसी तरह जूनियर वर्ग में हिमांशु मौर्य हाइड्रो पावर प्लांट प्रथम, निष्ठा पाल मिसाइल द्वितीय एवं करिश्मा यादव सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तृतीय आयी। एकता में देश का संविधान के बारे में टीया यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो द्वितीय अश्वनी राज एवं तृतीय सलोनी निषाद आयी। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम खुशी यादव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर, द्वितीय भ्रूण हत्या रोकथाम पर सोनाली यादव, तृतीय आंचल यादव रही। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में पूजा यादव प्रथम, अंजली गौतम द्वितीय एवं सोनाली यादव तृतीय रही। निर्णायक में डॉ शकुंतला यादव, राजदेव यादव, शिव सहाय यादव, प्रिंसिपल छोटे लाल यादव, मुमताज जी, नवीन प्रकाश यादव, उषा शर्मा, संजय यादव, अनीता पांडेय, रेनू यादव, आंचल उपाध्याय, रूपाली यादव, श्रेजल तिवारी आदि रही। उद्बोधन की कड़ी में जय प्रकाश शुक्ला, राजाराम यादव, विजय प्रताप यादव, जयहिंद यादव, प्रधान अनिल फौजी, प्रधान वीरेंद्र यादव, प्रधान जिया राम यादव आदि रहे। इस अवसर पर बलिराम यादव, महेंद्र यादव, सरिता यादव, श्रीमती आशा, नीलम राय, वन्दना पाल सहित तमाम अभिभावक आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव ने ने किया। अन्त में इं. गौरव यादव एवं चीफ वार्डन एनके घोष ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments