शाहगंज सीट पर टिकट से पहलें ही भाजपा में उठने लगे बगावत के सुर

शाहगंज सीट पर टिकट से पहलें ही भाजपा में उठने लगे बगावत के सुर


शाहगंज (जौनपुर) यूपी में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है । जल्द चुनाव की तारीखों की ऐलान भी हो जायेंगी और सभी सीटों पर आरक्षण की सूची जारी कर दिया गया है । और हम बात कर रहे हैं शाहगंज की सीट की आपको बता दे कि यह सीट सामान्य बताया जा रहा है । इस सीट पर भाजपा से टिकट के लिए आधा दर्जन से अधिक दावेदार हैं । शाहगंज की सीट सामान्य होंने के कारण कई दावेदारों के चेहरे और बढ़ गयें हैं । और शाहगंज की सीट पर टिकट से पहले भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे है । ऐसा हम इस लिए कह रहें हैं क्यो कि शाहगंज सीट पर भाजपा नेता राजीव पांडेय उर्फ पप्पू पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर यह साबित कर दिया कि पार्टी टिकट उन्हे नहीं देतीं हैं तो पप्पू पंडित निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपनें हीं पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं । भाजपा नेता पप्पू पंडित की पहलें की तस्वीर सीएम योगी ,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समेत भाजपा के विधायक व वरिष्ठ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ पप्पू पंडित की वायरल तस्वीर को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पप्पू पंडित का पकड़ पार्टी में जड़ तक होंगा । लेकिन बीजेपी नेता के बगावत की सुर से हड़कम्प मच गया हैं ।
जब बीजेपी नेता पप्पू पंडित से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि शाहगंज की सीट इस बार सामान्य हैं और मेरा भाजपा से पुराना नाता है लगभग 15 वर्षो से पार्टी के लिए मैं काम करतें चला आ रहा हूँ अब पार्टी को भी हमपर भरोसा करनें की जरुरत है । यदि पार्टी सामान्य वर्ग को शाहगंज सीट से टिकट नहीं देंगी तो यह पप्पू पंडित निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपनें ही पार्टी खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है । 
शाहगंज सीट पर जिस तरह से बीजेपी नेताओं की सुर बदल रहें हैं उससे साफ कहा जा सकता है कि यदि समय रहते ही पार्टी संगठन अपनें कार्यकर्ताओं को समझाने में विफल रहीं तो शाहगंज सीट पर कमल खिलाना मुश्किल हो सकता है ।
✍️...... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments