शाहगंज ( जौनपुर) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती शाहगंज के संगत जी मंदिर में रविवार को धूम धाम से मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयंती समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी को युग पुरुष बताया गया। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गयी। भारतीय जनता पार्टी के नेता रुपेश जायसवाल व पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल की ओर से
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चित्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू ने माल्यार्पण किया।
समारोह में संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनिल मोदनवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक महापुरुष हैं जिनकी गाथा जितनी गाई जाए उतनी कम हैं।
वहीं बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को ऐसे योजनाओं की सौगात दी है, जिसकी वजह से गरीबों को भला हो रहा है।कार्यक्रम के अंत में भाजपा उपाध्यक्ष भुवनेश्वर मोदनवाल ने अटर बिहारी वाजपेयी जी के कविता को गुनगुनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस मौके पर मनोज पाण्डेय,
संदीप जायसवाल, वेद प्रकाश जयसवाल, धीरज पाटिल,अमित त्रिपाठी , कृष्ण कांत सोनी, ओम चौरसिया, उमेश चन्द्र जायसवाल, मुश्तकीम अहमद,अर्जुन, दिपक गुप्ता, चंदन मोदनवाल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments