सर्वे के आधार पर जीतने वाले और बेदाग व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारेगी बीजेपी

सर्वे के आधार पर जीतने वाले और बेदाग व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारेगी बीजेपी

शाहगंज(जौनपुर) यूपी में नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर रिजर्वेशन घोषित कर दिया गया है । हालांकि सभी के नजरे कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है । तो वही अब राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने सबसे बड़ा संकट है। प्रत्येक निकाय में उम्मीदवारों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी काफी हद तक पिछली बार चुनाव जीत चुके उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. ट्रिपल इंजन (केंद्र-प्रदेश-नगर) की सरकार को बनाए रखने के लिए बीजेपी किसी भी सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहती है. ऐसे में भगवा दल नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका के अध्यक्षों को लेकर सर्वे करवा रहा है.।
वही हम बात करे शाहगंज सीट की तो इस सीट पर बीजेपी ने पिछले निकाय चुनाव में जीत दर्ज की थी । और पिछ्ली बार शाहगंज के 25 वार्डो से पार्टी के पक्ष में जो परिणाम आया था उससे पार्टी हाइकमान संतुष्ट नही था ।पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार सर्वे के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष और वार्डों के भावी उम्मीदवार के आरक्षण के आधार पर किए गए दावे को परखा जाएगा. क्या जनता में उनके काम को लेकर नाराजगी है? क्या उनकी इमेज पसंद की जा रही है? क्या बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनको लेकर कोई असंतोष है? साथ ही पांच साल में चेयरमैन ने कितना विकास किया है और जनता अपनें मौजूदा चेयरमैन के विकास कार्यो से कितना संतुष्ट है इस पर भी ध्यान दिया जाएगा।
सूत्रो की माने तो प्रदेश मे बीजेपी की शुरुआती सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, कई मौजूदा महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों और नगर पंचायत अध्यक्षों के टिकट कटने तय हैं. बीजेपी संगठन ने विशेष टीम गठित कर जिला कमेटी से सर्वे रिपोर्ट मांगी है. निकाय चुनाव में सभी सीटो पर जीत दर्ज करनें के लिए बीजेपी प्रदेश के सभी सीटो पर वर्तमान नगर निगम महापौर, नगर अध्यक्ष , नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी वार्डो के पार्षद व सभासदो की फीडबैक ले रही है और सर्वे रिपोर्ट के बाद ही टिकट फाइनल होगा। 
यदि अध्यक्ष पद के लिए शाहगंज की सीट पार्टी की सर्वे में पास हुआ तो सबकुछ ठीक रहेंगा नही तो शाहगंज सीट पर बीजेपी किसी अन्य जिताऊ उम्मीदवार को मौका दे सकतीं हैं । यह भी बताया जा रहा है कि शाहगंज सीट पर बीजेपी से दर्जनो लोगों के नाम टिकट मांगने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की मानें तो उम्मीदवारों के चयन के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. उम्मीदवार का चयन पार्टी की योग्यता के आधार पर किया जाएगा. पार्टी लंबे समय से परिवारवाद के खिलाफ है. पार्टी किसी भी पदाधिकारी के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं देगी. पार्टी हर तबके को मौका देगी और इसके लिए अभी से तैयारी चल रही है। यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज की सीट पर बीजेपी किसे मैदान में उतारती हैं ।
✍️..... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments