शाहगंज की जनता ने चेयरमैनी का कमान हमें सौंपा तो उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास रहेंगा- वीरेन्द्र सिंह बंटी
शाहगंज ( जौनपु) शाहगंज क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों ने भले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, पर टिकट मिलने से पहले भावी उम्मीदवार क्षेत्र में जनसंपर्क शुरु कर दिए हैं। इस कड़ी में शाहगंज सीट से सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने नगर भादी मोहल्ला में जनसम्पर्क कर चुनावी माहौल गर्म कर दिया । आपको बता दे कि शाहगंज सीट समान्य हो गया है । चर्चा हैं कि सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी शाहगंज सीट से ताल ठोकने वाले हैं । सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी की साफ सुथरी छवि होंने के कारण शाहगंज नगर की जनता का प्यार व आर्शीवाद मिल रहा है । सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी का कहना है कि शाहगंज की जनता ने चेयरमैनी का कमान हमारे हाथों में दिया तो उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास रहेंगा ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments