शाहगंज की जनता का आर्शीवाद मिला तो वीरेन्द्र सिंह बंटी 'नेता नहीं आपका बेटा बनकर' नगर का करेंगा विकास

शाहगंज की जनता का आर्शीवाद मिला तो वीरेन्द्र सिंह बंटी 'नेता नहीं आपका बेटा बनकर' नगर का करेंगा विकास

शाहगंज ( जौनपुर) चुनावी हार-जीत सामान्य प्रक्रिया है। चुनाव के बाद कारण भले ही कुछ भी गिनाए जाएं, वास्तविकता का आभास राजनीतिक मैदान में उम्मीदवारों से लेकर राजनीतिक दलों तक को चल जाता है। इसके आधार पर आगे की नीतियां और रणनीति बनाई जाती है।इन दिनों समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में शाहगंज सीट पर जीत दर्ज करनें के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहीं हैं । बताया जा रहा है कि शाहगंज की सीट पर सपा पार्टी वीरेन्द्र सिंह बंटी को चुनाव के मैदान में उतार सकतीं हैं । और सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी को पार्टी की तरफ से हरी झंडी मिलनें के बाद शाहगंज के वार्ड संख्या 14 व 15 मोहल्ला में जनसम्पर्क कर लोगों का आर्शीवाद व प्यार को बटोरा ।जनसम्पर्क के दौरान सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने कहा कि बिते पांच वर्षो में शाहगंज नगर का कितना विकास हुआ है यह नगर की जनता इस बात को भली-भांति से जानतीं हैं । केवल शाहगंज नगर की जनता को छला गया है । यदि आप सभी सम्मानित लोगों का हमें आर्शीवाद मिला तो यह वीरेन्द्र सिंह बंटी नेता नहीं आपका बेटा बनकर शाहगंज नगर का विकास करेंगा ।

Post a Comment

0 Comments