शाहगंज नगर के विकास करनें के साथ-साथ व्यापारी बंधुओं के हर सुख दुःख में खड़ा रहूँगा - वीरेन्द्र सिंह बंटी
शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की सम्भावना के बीच सम्भावित दावेदारों ने मतदाताओं से जनसम्पर्क तेज कर दिया है । संभावना है कि अगले सप्ताह तक अधिसूचना जारी हो जायेंगी । जिसको देखतें हुए शाहगंज सीट पर सपा नेताओं ने कमर कस ली हैं । निकाय चुनाव की तारीखों की ऐलान होना अभी बाकी है चर्चा हैं कि शाहगंज सीट पर सपा वीरेन्द्र सिंह बंटी को मैदान में उतार सकतीं हैं ।अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए सपा नेता वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सपा नेताओं की टोली शाहगंज नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 19 में जनता के बीच पहुंच आर्शीवाद मांगा । सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया और बंटी सिंह की फिजा से इन दिनों चुनावी माहौल गर्मा गया है । सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी व्यापारियों के बीच पहुंच उनका साथ प्यार व आर्शीवाद मांगते हुए कहा कि मैं भी एक व्यापारी हूं आप सभी लोगों का प्यार हमें मिला तो नगर के विकास करनें के साथ-साथ व्यापारि बंधुओं के हर सुख दुःख मे खड़ा रहूँगा ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments