शाहगंज ( जौनपुर) समाजवादी पार्टी के नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने किया जनसंपर्क लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगों का हालचाल जाना इसी के साथ छोटों को प्यार दुलार बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
शाहगंज नगर में जनसंपर्क के दौरान नगर की जनता ने वीरेन्द्र सिंह बंटी भैया जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद नारा लगाते हुए सपा नेता के साथ उत्साहवर्धन किया।
जनता से मुलाकात के दौरान सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने कहा कि पार्टी ने मैदान में उतारा और आप लोगों की आर्शीवाद मिला तो शाहगंज नगर का विकास कागजों पर नहीं धरातल पर दिखेगा ।शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना मेरी प्राथमिकता रहेंगी ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments