युवा दिवस पर लिया गया नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज शिखर के तत्वावधान में युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को नशामुक्ति का संकल्प कराया गया।
शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक रफीक फारूकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और युवा दिवस की बधाई दी।
चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान करतें हुए कहा कि युवाओं को परिवार व समुदाय में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। वही संस्था के मण्डल सह संयोजक जेसी क्षेमेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व के विकास की प्रक्रिया युवाओं के कंधों पर टिकी है। युवा शक्ति के बिना कोई भी देश या क्षेत्र मजबूत नहीं हो सकता है। ऐसे परिदृश्य में युवाओं का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।
और कार्यक्रम के अंत मे संस्था के अध्यक्ष जेसी धीरज पाटिल ने कहा कि विश्व युवा दिवस का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि युवा एक बड़े बदलाव का प्रतीक है और नशा मुक्त भारत अभियान अब समय की जरूरत है। इस मौके पर वेद प्रकाश जयसवाल, रवि चतुर्वेदी, मो अब्बास, सर्वेश मिश्रा, अजीत अग्रहरि, विवेक, अजय कुमार, संतोष कुमार आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... रिशु अग्रहरी
0 Comments