जागरूकता से खत्म होगी, जिंदगी पर मांझे की जकड़

जौनपुर :जागरूकता से खत्म होगी, जिंदगी पर मांझे की जकड़

शाहगंज जौनपुर : चाइनीज मांझे के बिक्री और उपयोग के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग द्वारा आयोजित रैली में फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी शिरकत किया।आज नगर के एराकियाना स्थित पेट्रोल पंप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया उन्होंने कहा कि चाइनीस मांझा से हर साल होने वाली दुर्घटनाएं और मौत को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। सरकार ने चाइनीस मांझा की बिक्री के खिलाफ नियम बनाए हैं जो सभी को पालन करना चाहिए। जे जे चेयरमैन आदित्य अग्रहरि ने बताया शाहगंज के एराकियाना से जागरूकता रैली निकल कर मेन रोड होते हुए जेसीज चौक स्थित जेसीज बूथ पर पहुंची जहां वक्ताओं ने चाइनीस मांझा का उपयोग रोकने को लेकर अपने विचार रखें। अध्यक्ष निर्भय जयसवाल ने बताया कि सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रों ने भी हिस्सा लिया रैली में पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार मिश्रा, रूपेश जयसवाल, रामजी गुप्ता, राम अवतार अग्रहरि, आनंद वर्मा, रौनक मोदनवाल, आर्यन, रोमिल आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments