सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने डाला कम्बल, तो हुई दुआओं की बारिश
शाहगंज ( जौनपुर ) कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरती जिंदगी पनाह मांगती, ओढ़ा दो कंबल मिले राहत जिंदगी परवाह मांगती...। मानवीय संवेदनाओं के मूर्धन्य कथाकार प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' का पात्र हल्कू भला किसे याद नहीं होगा।
ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमां के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि ऐसे मजलूम लोगों को कोई भी ऊनी वस्त्र मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है। कुछ ऐसी पहल की
बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने जिन्होंने अपनी टीम के साथ शाहगंज नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक आशियानों पर जाकर ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरण किया। भाजपा नेता की इस पहल में भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल, बीजेपी नेता वेद प्रकाश जयसवाल , नीतिन अग्रहरि व समाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज शिखर के कई सदस्य भी सम्मिलित थे। बीजेपी नेता ने अपनी टीम के साथ शाहगंज रोडवेज परिसर में बनें रैन बसेरा पर पहुंचे वहां लोगों से मुलाकात कर ठंड से निपटने के लिए क्या व्यवस्था किया गया हैं उसे भी देखा । और शाहगंज नगर पालिका की तरफ से ठंड से निपटने के लिए किये गयें इन्तजाम की बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने सराहना करतें हुए अधिशासी अधिकारी को भी धन्यवाद दिया ।
बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार व जिला प्रशासन ठंड से बचाव के लिए लगातार जरुरत मंदो की सेवा करनें में जुटी हुई है। और आगे कहा कि ठंड से ठिठुरने वाले गरीबों को ठंड से बचाने और महफूज रखने के लिये कम्बल जरूरी है। उनकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। साथ ही समाज में रहने वाले जो सक्षम हैं जिनकी स्थिति अच्छी है वह आगे आए और जरूरत मंदों के बीच गर्म कपड़े व कम्बल जरूर बांटे।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments