पीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड

पीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 

शोध क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से 'मनोविज्ञान विभाग ' का एक्सीलेंस अवार्ड अन्नू त्यागी को मिलने पर पीयू की कुलपति निर्मला एस मौर्या सहित शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया ।

जौनपुर। शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मनोविज्ञान विभाग का रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया । अन्नू त्यागी की अनुपस्थिति में यह अवार्ड उनके पिता ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के हाथों प्राप्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ, शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले छात्र - छात्राओं को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान करता है । इस बार 12 छात्र छात्राओं को यह अवार्ड विभिन्न विषयों में बेहतर शोध कार्य रहने पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के हाथों प्रदान किया गया । 
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी ने अपनी पीएचडी प्रोफेसर अल्पना अग्रवाल के निर्देशन में पूरी की है , दो बार नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अन्नू त्यागी के शोध का विषय है कि "‌जो लोग जन्म से वर्तमान में जीते हैं अर्थात माइण्डफुल होते हैं और मनोवैज्ञानिक तौर पर लचीले होते हैं, क्या ऐसे लोगों का मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य सामान्य लोगों से बेहतर होता है । शोध में पाया गया की जिन लोगों में यह दोनो गुण थे उनका मनोवैज्ञानिक स्वास्थ बेहतर होता है और जिन लोगो को यह गुण जन्म से नहीं मिला है वह तकनीक के माध्यम से इन्हे सीख सकते हैं। स्कूलों में इस तरह के बच्चों में शुरू से ही यह गुण चयनित करके विकसित किया जाय तो उसकी साइकोलाजी इम्यूनिटी बढ़ सकती है । असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी की इस उपलब्धि पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति निर्मला एस मौर्या सहित साथी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments