जौनपुर में आग का तांडव शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग

जौनपुर में आग का तांडव शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी डाक बंगले के इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक मकान को कड़ाके की ठंड में आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया । मकान से उठते धुंए की गुबार ने पूरे इलाके को दहला दिया , पड़ोसियों को इस कड़ाके ठंड में पसीने छूटने लगे। 
मिली जानकारी के अनुसार डाक बंगले के पास महिला थाने से आगे बिजली विभाग के ठेकेदार केदार अग्रवाल ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर रामहित का मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया। उसमें करीब एक लाख रुपये का केबल रखा था। गुरुवार की दोपहर अचानक कमरे के अंदर से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और ठेकेदार को दी। जब तक लोग पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बड़ी घटना न होने पाए इसके लिए तत्काल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। टीम ने आग पर काबू पाया।

Post a Comment

0 Comments