टेक्सटाइल, पर्यटन, हाउसिंग, वेयर हाउस के क्षेत्र में निवेश को तैयार दुबई, सिंगापुर बेंगलुरु के उद्यमी, प्रदेश के विकास में सहभागिता करेगा जनपद जौनपुर
जौनपुर । शासन प्रशासन द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही सहयोग और सुरक्षा की गारंटी देने की बात रंग लाने लगी , अब जनपद के उद्यमियों के साथ देश विदेश में अपने व्यवसाय को स्थापित कर चुके उद्यमी भी अपने जिले जौनपुर में निवेश करने का मन बना चुके हैं, परिणाम स्वरूप जिला स्तरीय इंवेस्टर समिट में 110 इंटेंट, रुपये 416 करोड़ के निवेश के एमओयू हस्ताक्षर किये गये हैं । इससे 15 हजार रोज़गार सृजित होने के साथ ही जहां जनपद विकास को गति मिलेगी वहीं प्रदेश के विकास में भी सहभागी बनेगा ।
हर्ष प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 10-12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है , जिसके लिए प्रत्येक जिले से उद्यमियों द्वारा निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें जौनपुर जिले के लिए 35 सौ करोड़ रुपए निवेशकों द्वारा निवेश करने का लक्ष्य निर्धारित था । जिस तरह से उद्यमियों द्वारा उत्साह दिखाया जा रहा है ,उससे जहां एक निर्धारित लक्ष्य के प्राप्त होने के साथ ही शासन की साकारात्मक सोच और मंशा पूरी तरह से फलीभूत होती दिख रही है ।
इंवेस्टर्स का विवरण -
1- इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड फूड एंड सिविल सप्लाईज विभाग में रुपये 450 करोड़
2- आशा फैब्रिक्स हैंडलूम एण्ड टेक्सटाइल्स विभाग में रुपये 400 करोड़
3- मनोज कुमार पर्यटन विभाग में रुपये 150 करोड़
4- अमरावती ग्रुप हाउसिंग विभाग में रुपये 200 करोड़
5- कृष्णा चेरीटेबल धर्मार्थ ट्रस्ट से
स्वास्थ शिक्षा विभाग में रुपये 100 करोड़
6- कृष्णा चिल्ड मिल्क सेंटर डेयरी डबलपमेंट विभाग में रुपये 100 करोड़
7- मां कैलासी बायो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड एनर्जी विभाग में रुपये 60 करोड़
8- ग्रोवर अपना एग्रीकल्चर स्टाक प्राइवेट लिमिटेड एमएसएमई विभाग में रुपये 50 करोड़
9- अम्बरुसिया इन्टरनेटनल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एमएसएमई विभाग में रुपये 50 करोड़
10- कास कार्पेट यार्न डायर्स, एमएसएमई विभाग में रुपये 40करोड़
11- कीर्तिकुंज आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड एमएसएमई विभाग में रुपये 20 करोड़
जनपद जौनपुर में विभागवार इंवेस्ट का विवरण
1- एमएसएमई विभाग में रुपया 1000 करोड़
2- फूड एण्ड सिविल सप्लाईज में रुपया 450 करोड़
3- हाउसिंग विभाग में रुपया 450 करोड़
4- हैंडलूम एण्ड टेक्सटाइल्स विभाग में रुपया 400 करोड़
5- पर्यटन विभाग में रुपया 250 करोड़
6- डेयरी विभाग में रुपया 200 करोड़
7- एनर्जी विभाग में रुपया 200 करोड़
8- आबकारी विभाग में रुपया 150 करोड़
9- स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग रुपया 100 करोड़
10- एग्रीकल्चर विभाग में रुपया 7 करोड़
घ
11- स्वास्थ विभाग में रुपया 5.50 करोड़
12- उच्च शिक्षा विभाग में रुपया 5 करोड़ एवं आदि ।
प्रमुख रूप से रुचि लेने वाले उद्यमी
ज्ञान प्रकाश सिंह उद्योगपति मुम्बई, प्रदीप जायसवाल उद्यमी शाहगंज, नन्हें लाल वर्मा चेयरमैन मुम्बई आटो व्हील्स, मनोज कुमार अधिष्ठाता आटो व्हील्स, रमेश सिंह विधायक एवं इंवेस्टर्, रजनीकांत मिश्रा डायरेक्टर अमरावती ग्रुप, रवि प्रेमनाथ उपाध्याय डायरेक्टर हैंडलूम, टेक्सटाइल्स कोल्हापुर, रवि पाण्डेय डायरेक्टर पिटेल ग्रुप लखनऊ ।
0 Comments