शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर के डिहवा भादी स्थित एक मैरेज लॉन में सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया । टूर्नामेंट में कुल 16 जोड़ियों ने प्रतिभाग किया । शानदार संयोजन और बेमिसाल प्रदर्शन के बल पर नैय्यर और अरशद की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया । उजैर और अहद की जोड़ी टूर्नामेंट की उपविजेता रही ।
जेजे चेयरमैन आदित्य अग्रहरि ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सभासद संदीप जायसवाल, कृष्णकांत सोनी और शीमप्रकाश गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया । इसके अलावा विजेता टीम को 3100 और उपविजेता टीम को 2100 रुपए का इनाम भी दिया गया । बाकी खिलाड़ियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र सिंह बंटी और विशिष्ट अतिथि डॉ सुधाकर मिश्रा ने मैदान पर हाथ आजमाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की । अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि कुल 16 टीमों ने कांटे की टक्कर प्रस्तुत की और टूर्नामेंट का स्तर शानदार रहा । संचालन रविकांत जायसवाल ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका में एसडी चौहान, विकास जायसवाल, गौतम जायसवाल, अजय, पवन आदि थे । अंत में कार्यक्रम संयोजक सुमित अग्रहरि ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।
टूर्नामेंट के दौरान पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अविनाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, सचिव कार्तिक अग्रहरि, हिमांशु गुप्ता, मिथिलेश नाग, अमन अग्रहरी, अश्विनी यादव, रौनक मोदनवाल, रोमिल अग्रहरि, आर्यन अग्रहरि और आयुष अग्रहरि मौजूद रहे ।
0 Comments