समाजसेवी व भाजपा नेता रुपेश जायसवाल ने जरूरतमदों को बांटे कंबल, खिले लोगों के चेहरे

समाजसेवी व भाजपा नेता रुपेश जायसवाल ने जरूरतमदों को बांटे कंबल, खिले लोगों के चेहरे

शाहगंज (जौनपुर) कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।एक ओर जहां ठिठुरती ठंढ मे रजाई कम्बल के सहारें घरों में लोग सो जाते हैं। उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे रात गुजारते हैं। असहाय लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे नहीं आता ,लेकिन जिसके दिल में दयाभाव होता है वो हर परिस्थिति में मदद के लिए तैयार रहते हैं।
आज हम आपकों एक ऐसे समाजसेवी व भाजपा नेता से रुबरु करा रहें हैं । 
जिनका नाम रुपेश जायसवाल है जो इन दिनो अपनें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सर्द रातों में सड़क पर निकल कर जरुरतमंदों को कबंल वितरित कर मानव सेवा कर रहें हैं । रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हो ऐसी परिस्थिति में असहायों की दर्द को समझ जब बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल नें
नगर के विभिन्न मोहल्ले व कस्बे में पहुंच जरुरत मंदो को कबंल वितरित किया तो लोगों के चेहरे खिल उठे और लोग उन्हें अपना आर्शीवाद भी दिया । बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सार्वजनिक स्थल व जरुरतमंद असहायों के बीच पहुंच पिछ्ले तीन दिनों से कंबल वितरित कर रहा हूँ ।
इस पुनीत कार्य में भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल, बीजेपी नेता वेद प्रकाश जयसवाल, वाशु अग्रहरि , चंदन मोदनवाल आदि लोग शामिल रहें ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments