शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर के बाईपास रोड स्थित सुशीला देवी मेमोरियल हाॅस्पीटल में समाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा निशुल्क डायबिटीज स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों का डायबिटीज स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। आयोजित शिविर में 175 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी ने बताया कि डायबिटीज मौजूदा दौर में बहुत खतरनाक रूप ले चुका है और समय समय पर लोगों को अपनी ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए । इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने यह कैंप आयोजित किया और इससे 175 लोग लाभान्वित हुए ।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य हैं । और हमारी संस्था लगातार जरुरत मंदो की सेवा के लिए खड़ा है ।
इस मौके पर मनीष अग्रहरि,मनोज जायसवाल,प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ प्रेमचन्द्र चित्रवंशी , आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments