रामचरित मानस हमारी आराधना की एक ग्रंथ है जिसको पढ़ने के बाद सारे कटते है दुख - मोती सिंह

रामचरित मानस हमारी आराधना की एक ग्रंथ है जिसको पढ़ने के बाद सारे कटते है दुख - मोती सिंह

शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती का जोरदार स्वागत किया गया ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खेतासराय के खुदौली गांव निवासी गुरु अवनीश सिंह के आवास पर पहुंच एक शिष्टाचार भेंट किया ।
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला ।
यूपी के राजधानी लखनऊ का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि पुराना नाम और पुरानी पहचान अगर वापस होती है तो लखनऊ ही नही पूरे उत्तर प्रदेश में जहां जहां इसकी आवश्यक्ता हो तो हम उसे उचित मानते हैं । जनपद जौनपुर शहर के नाम बदलने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने गोल-मटोल जबाब देतें हुए कहा कि जौनपुर से मेरा रोटी और बेटी का रिश्ता है और जौनपुर जितना खूबसूरत हो तो मेरे लिए वह खुशी की बात है .।
वहीं रामचरित मानस पर चल रहे विवाद के मामले पर कहा कि हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है। रामचरित मानस हमारी आराधना की एक ग्रंथ है जिसको 24 घंटा पढ़ने के बाद हम मानते हैं कि हमारे सारे दुःख कट जाते हैं । और जिस ग्रंथ पर विश्वास हो उस ग्रंथ पर किए गए टिप्पणी को हम उचित नहीं मानते है।
 वहीं आगे मीडिया के कैमरे के सामने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। और उस पार्टी के पास मुलायम सिंह जी के स्वर्गवास के बाद कोई ऐसा नेतृत्व करनें वाला नही है । जो मोदी जी के चेहरे के सामने ठहर सके । कहा जाए सपा ,बसपा और कांग्रेस इन तीनों में साहस नहीं है जो मोदी जी के खिलाफ कामयाब हो सके । इस मौके पर भाजपा नेता रुपेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ,रिन्कू सिंह, संजय सिंह, विशाल यादव , विकास चौधरी , संदीप , संजय,विजय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments