महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल की तरफ से शिव भक्तों के लिए प्रसाद व ठंडई वितरण का किया गया आयोजन
#प्रभारी निरीक्षक व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपनें हाथों से लोगों को प्रसाद किया प्रसाद
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। देर रात्रि से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ नजर आई भोलेनाथ को जलाभिषेक करनें के लिए शिव भक्त बिलवाई के भुवनेश्वर धाम दरबार में पहुंच कर हाजरि लगायी और भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। साथ ही गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बारात भी निकाली गयीं । जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान शिव का बारात पूरे नगर में भ्रमण करतें हुए जब जेसीज चौक पर पहुंचा तो बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल की तरफ से शिव भक्तों के लिए प्रसाद व ठंडई वितरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगां ने प्रसाद ग्रहण किया।
जेसीस चौक पर बीजेपी नेता द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचे शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू ने भोलेनाथ का आरती कर अपनें हाथों से लोगों को प्रसाद वितरित किया । शिव बारात में शिव भक्त हर हर शंभू गीत पर झूमते दिखाईं दिये ।
इस मौके पर धीरज पाटिल, गिरधारी अग्रहरि , अमित जायसवाल, वेद प्रकाश जयसवाल, नीतिन अग्रहरि, वासु अग्रहरि, मो अब्बास, सुशील सेठ बागी, अक्षत अग्रहरि, चंचल जायसवाल, डाॅ अमित सिंह, चंदन जायसवाल, हर्ष जायसवाल,विकास, आरिफ नदीम मंसूरी , पप्पू पंडित, अक्षत अग्रहरि , सियाराम अग्रहरि, किशन अग्रहरि आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments