शाहगंज ( जौनपुर) - साल 2012 में जब उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निशुल्क एंबुलेंस चलाए जाने की घोषणा की गई। तब कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई। लेकिन कोई नहीं सोचा था कि आमजन के लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है। लेकिन इन दिनों 102 और 108 की उपयोगिता आमजन के लिए काफी अहम हो गया है। जिस का नजारा जौनपुर में देखा जा सकता है। ऐसा ही कुछ सोंधी ब्लाक के ताखा पूरब गांव में देखने को मिला। प्रसव पीड़िता के लिए 108 एंबुलेंस को लिए कॉल किया गया और बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे । गर्भवती को लेकर शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।
108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज यादव ने बताया कि शाहगंज के ताखा पूरब गांव से प्रसव पीड़िता के लिए परिजनों के द्वारा एक कॉल किया गया। जिसके बाद क्विक रिस्पॉन्स करते हुए ।पायलट जितेन्द्र राम के साथ बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचा गया। जहां पर उक्त गांव निवासी आरती पत्नी मेवालाल प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जिसे तत्काल परिजनों के साथ शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चला गया। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगा कर । गर्भवती महिला के परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया। जहां पर गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया। और दोनों जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है ।
0 Comments