शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज में एक भाजपा नेता व समाज सेवी ने अपनी शादी की वर्षगाँठ मानवता को समर्पित कर दिया । हम बात कर रहे हैं शाहगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू और उनकी पत्नी सभासद रेखा अग्रहरि की जो अपनी शादी की 13 वां सालगिरह शाहगंज नगर पालिका पहुंच सफाई कर्मियों के बीच जाकर मनाई। इस दौरान उक्त दंपती ने सफाई कर्मियों को मिष्ठान्न वितरित किया।
भाजपा नेता सुनील अग्रहरि टप्पू ने कहा कि हमारे नगर को स्वच्छ रखनें में इन सफाई कर्मियों का अहम योगदान है । आज हम अपनें पत्नी के साथ इन लोगों की बीच पहुंच अपनी शादी की वर्षगाँठ बड़े उत्साह के साथ मना रहें हैं ।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments