शाहगंज (जौनपुर) डाक्टरों को भगवान का दूसरा रूप यूं ही नहीं कहा जाता है. अगर धरती पर डॉक्टर न होते तो शायद बीमारियों का इलाज भी संभव न होता. ऐसा ही कुछ जौनपुर के शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देखने को मिला. यहां पर तैनात डॉक्टरों ने जिंदगी की जंग हार चुके एक महिला को दोबारा से सांसे देने का काम किया हैं ।
- कहते हैं डॉक्टर 'भगवान' समान होता है. मौत और जिंदगी के बीच झूल रहे किसी मरीज को अगर नया जीवन दान मिल जाए, तो उसके लिए डॉक्टर वाकई किसी 'फरिश्ते' से कम नहीं होता । हम बात कर रहे हैं शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डाक्टर राकेश कुमार की ।
वीडियो में आप देख सकते हैं मौत के मुंह में जा रहे एक मरीज के लिए डॉक्टर 'देवदूत' बनकर, उसे एक नई जिंदगी देता नजर आ रहा है । यह तस्वीर को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, जब मौत जिंदगी के दरवाजे पर दस्तक देती है, तो कुछ मिनटों का यह वक्त ही आपकी जिंदगी की राह तय करता है. वीडियो में डॉक्टर की फुर्ती और बिना वक्त गवाए इलाज से मरीज मौत के मुंह से वापस आ गयी हैं ।
बताया जा रहा है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी राधिका देवी डायरिया की शिकार हो गयीं । और महिला के परिजन पास के एक झोलाझाप चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान महिला हालत बिगड़ी और सुगर लो होने के साथ ब्लड प्रेशर पूरी तरह से डाउन हो गया और महिला मरणासन्न अवस्था में पहुंच गयीं । तभी परिवार वाले आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे तो वहां पर इमरजेन्सी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर राकेश कुमार ने अपनें टीम के साथ बिना देर किये महिला का उपचार शुरू कर दिया । और सही समय पर महिला को उपचार मिलनें के वो बाद होश में आयीं । मरीज के परिजनों ने बताया कि शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए आए थे और लगता नहीं था कि हमारा मरीज बच पाएंगी, लेकिन चिकित्सक राकेश कुमार हमारे परिवार के लिए फरिश्ता है और उनके द्वारा सही समय पर उपचार करके जान बचाई गई है।
चिकित्सक राकेश कुमार ने बताया कि एक महिला मरीज डिहाइड्रेड हो चुकी थी। शरीर में पानी कम होने कारण सुगर डाउन होने के साथ साथ कोमा मे चली गयीं थी और मरीज का बी पी रिकार्ड नही हो रहा था ।और सही समय पर महिला की प्राथमिक उपचार किया गया और महिला को होश में आने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है ।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments