होली से पहले धीरे-धीरे शाहगंज में निकाय चुनाव का चढ़ने लगा रंग

होली से पहले धीरे-धीरे शाहगंज में निकाय चुनाव का चढ़ने लगा रंग

शाहगंज ( जौनपुर ) नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चर्चा हैं कि जून के अंत तक चुनाव हो सकता है। और अप्रेल माह में आरक्षण की सूची भी जारी हो सकती है । 
कहा जायें शाहगंज में अब होली से पहले धीरे-धीरे नगरीय निकाय चुनाव का रंग चढ़ने लगा है। चुनाव को लेकर दावेदारों ने वार्डों व नगर में अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। नगर में पोस्टर वार शुरू हो गया है। वार्डों की गलियों, नुक्कड़ों पर बधाई से लेकर तीज त्योहार के पोस्टरो की भरमार है। हर खंभों और गली, चौक-चौराहों पर फ्लैक्स बोर्ड लगे हैं।
यदि हम शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी से अध्यक्ष पद से दावेदारी जताने वालों की बात करें तो एक लम्बी लिस्ट है।इस लिस्ट में आधा दर्जन से अधिक दावेदारी करनें वालों की नाम चर्चा में हैं । सूत्र बताते हैं कि शाहगंज सीट से बीजेपी से दावेदारी करनें वालों की लिस्ट में टाॅप 5 के नामों की चर्चा करे तो जिसमें अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल,
अरुण गुप्ता, प्रदीप जायसवाल,व सुनील अग्रहरि टप्पू का नाम शामिल हैं । और भी कुछ दावेदारों पार्टी दफ्तर पर पहुंच अपना आवेदन दे रहें हैं ।
चर्चा यह भी है कि पार्टी सभी दावेदारों की फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं और पार्टी जिताऊ व बेदाग, साफ सुथरी छवि वालों को टिकट देकर मैदान में भेजना चाहतीं हैं ।
निकाय चुनाव से पहले चल रहे पोस्टर वार से अब लगने लगा है कि नगर निगम चुनाव की जंग शुरू हो गई है। साथ ही दावेदार मतदाताओं से मिलकर उनसे अपने लिए वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। और बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में जल्द आरक्षण की सूची जारी हो सकता है ।और चुनाव की तारीखों की ऐलान भी हो सकती है । शाहगंज नगर में ज्यादातर वार्डों में पोस्टर लगाकर बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। पोस्टर पर सुंदर तस्वीर छपवाने और शुभकामनाएं देने वालों को अचानक चुनाव नजदीक आने के बाद मतदाताओं के हितैषी बनने लगे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि पांच साल कोई भी नजर नहीं आता है, जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रत्याशियों की भरमार लग जाती है। अब वक्त बताएगा कि मतदाता इनकी शुभकामनाओं को किस तरह से लेते हैं। और बीजेपी से टिकट किसको मिलतीं है ?
✍️... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments