दस फरवरी शुक्रवार को भजन संध्या के साथ होगा समाप्त
शुक्रवार को ही प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा आयोजित
शनिवार देर रात भव्य कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति गठित
शाहगंज /जौनपुर
नगर के पुराना चौक मोहल्ला गोपेश्वर गली में श्री गोपेश्वर महादेव मन्दिर के पुनरुद्धार हेतु कार्यक्रम जारी हैं। रविवार को वास्तु पूजन कर नव निर्मित मोती स्मृति भवन का वैदिक रीति से पूजा पाठ कर उद्धाटन किया गया। उक्त कार्य मोती लाल भावसिंहका सोसल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु शनिवार देर शाम बैठक कर रणनीति बनाई गई। जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संगठनों के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को वास्तु पूजन कर स्मृति भवन के उद्घाटन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया। नौ फरवरी को नृत्य नाटिका एवं दस फरवरी शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूर्णाहुति एवं महा भंडारे का आयोजन हैं। सायं अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथाकार पण्डित दुर्ग विजय मिश्र मुन्ना भैया द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
इस दौरान राधे मोहन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, वीरेंद्र साहू, राजेश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments