शाहगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ , लोगों ने कहा- थैंक यू लायंस क्लब

शाहगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ , लोगों ने कहा- थैंक यू लायंस क्लब
 

शाहगंज( जौनपुर) - जौनपुर में समाजिक लायंस क्लब शाहगंज स्टार एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।शाहगंज कस्बे के आजमगढ़ मार्ग स्थित बाईपास पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर में हजारों म मरीजों की जांच कर दवा दी गई ।स्वास्थ शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। बता दें कि समाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा बाईपास पर शिविर नामचीन चिकित्सकों द्वारा लोगों का निशुल्क चेकअप कर उन्हे दवा वितरित किया गया ।
शिविर में सभी चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान बुखार ,ब्लड प्रेशर, उल्टी दस्त, नेत्र, लीवर व सुगर जांच आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए मरीजों की जांच कर रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एल गुप्ता ने बताया कि इस समय बीमारी से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताजा भोजन व पानी उबालकर सेवन करें बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। स्वास्थ शिविर में निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि समाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार का यह प्रयास सराहनीय है योग्य चिकित्सकों के द्वारा जांच कर दवाई दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक रफीक फारूकी ,डाॅ जावेद, हिमान्शु चित्रवंशी,डाॅ सुधाकर मिश्रा,डाॅ राहुल वर्मा,डाॅ रोहित,डाॅ ज्ञान चन्द चित्रवंशी,डाॅ डीके गुप्ता,डाॅ देवी प्रसाद,डाॅ सुधांशु चित्रवंशी,डाॅ सौरभ जायसवाल,
डाॅ रुचि मिश्रा,लायंस मनीष अग्रहरि,ओम प्रकाश जायसवाल ,
मनोज जायसवाल,महेन्द्र जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी,रुपेश जायसवाल,महेन्द्र जायसवाल, रविकांत जायसवाल,प्रवीण श्रीवास्तव,आदि मुख्यरुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments