शाहगंज नगर का होंगा चहुंमुखी विकास- रुपेश जायसवाल

शाहगंज नगर का होंगा चहुंमुखी विकास- रुपेश जायसवाल

#बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने जनसम्पर्क कर चुनावी माहौल को किया गर्म

शाहगंज ( जौनपुर)भले ही नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन गलियों व वार्डो में लगें राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर व नेताओं की चल रहे जनसम्पर्क देखकर कहा जा सकता है कि निकाय चुनाव की बिगुल बजने वाली है ।
शाहगंज सीट से भाजपा से दावेदारी कर रहें बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने आज नगर के शाहपंजा व पुराना चौक में जनसंपर्क करके चुनावी मौहाल को गर्म कर दिया है ।जनसम्पर्क के दौरान बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल लोगों के बीच पहुंचकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को केंद्र व प्रदेश की सरकार ने जमीन पर उतारने का कार्य किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।
जनसम्पर्क के दौरान बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने मतदाताओं से कहा कि यदि पार्टी हमें मौका देती है तो और आप लोगों के आर्शीवाद व साथ मिला तो शाहगंज नगर का चहुंमुखी विकास होगा ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments